AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 7 मार्च 2018

शोषण के विरोध मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर, शमशाद खान । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सुपरवाइजरों द्वारा किये जा रहे शोषण एवं कई माह का बकाया मानदेय दिलाये जाने समेत अन्य मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का शीघ्र निदान कराये जाने की मांग किया।
बुधवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले ममता मिश्रा व रीता सोनी की अगुवाई मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को दिये गये ज्ञापन मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि शहर परियोजना के सुपर वाइजरों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण किया जा रहा उनसे घरेलू कार्य करवाना, नौकरी से निकाल देने की धमकी देना व जबरन उगाही की जा रही है। साथ ही कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उनका कहना मानती है उनका मानदेय बराबर आ रहा जबकि शेष कार्यकत्रियों का मानदेय नही दिया जा रहा। मानदेय न मिलने से कार्यकत्रियों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे सुपर वाइजरों की जांच कराकर उन्हें हटाया जाये व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं की समस्याओं को देखते हुए उनका बकाया मानदेय दिलाया जाये। इस मौके पर सावित्री देवी, सफिया परवीन, अफरोजा बेगम, सोनी शुक्ला, सीमा श्रीवास्तव, सुशीला मिश्रा, शजिया खातून, नौशबा कुरैशी, कमला देवी, फहमीदा खातून, विमला देवी, संध्या देवी, आशा देवी, शबीना जाफरी, मंजू गुप्ता आदि मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट