फतेहपुर, शमशाद खान । पूरे वर्ष मेहनत के बाद जब बच्चों को वार्षिक परीक्षाफल मिला तो खुशी से उछल पड़े और आंखों मे आंशू छलक आये जिस पर प्रबंधिका नेहा सिंह सचान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
गुरूवार को शहर आवन्ती बाई चैराहा स्थित पटेल इण्टर कालेज (लिल्स बगिया) के 9 व 11 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे कक्षा 9 मे प्रथम स्थान कु0 अनुप्रिया द्वितीय स्थान कु0 मुस्कान श्रीवास्तव तृतीय स्थान अनुराग सचान ने हासिल किया। वहीं कक्षा 11 मे प्रथम स्थान सर्वेश कुमार द्वितीय स्थान कु0 जोया अली तृतीय स्थान कु0 इलमा अली ने प्राप्त किया। परीक्षाफल देखकर बच्चे खुशी से चहक उठे और पूरे वर्ष की मेहनत का याद कर आंखे नम हो गयी। जिस पर बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए विद्यालय की प्रबंधिका नेहा सिंह सचान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड के साथ नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह, उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह, अध्यापक गणेश प्रकाश मिश्र, आशुकांत प्रजापति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें