<<>> सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया सतीश निगम का जन्मदिन   <<>> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ  <<>> मिंहीपुरवा के हरखापुर गाँव में तेंदुए का आतंक  <<>> व्यापार सभा ग्रामीण ने किया बूथ सम्मेलन का आयोजन  <<>> शिवराज सिंह ने किसानों को एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर का दिया तोहफा   <<>> अमेरिका यात्रा के दौरे पर मोदी   <<>> प्रसपा नगर कार्यालय में पांचों विधानसभाओं की हुई समीक्षा बैठक   <<>> भाजपा सांसद ने गिनाई योगी सरकार कीउपलब्धियां   <<>> प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस  <<>> जनता का पैसा विज्ञापनों में खर्च कर रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : कांग्रेस    undefined
AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

    रविवार, 28 जुलाई 2019

    किसानों की दयनीय स्थिति के दोषियों पर हो कार्यवाही

    भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने बोर्ड उपाध्यक्ष को सौपा सीएम संबोधित ज्ञापन

    चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला से मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौपा है।


    रविवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यालय के डाक बगले में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला को सौपे पत्र में कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान में विभागीय अधिकारी उदासीनता बरतते हैं। कहा कि किसानों की दयनीय स्थिति के लिए दोषी मानते हुए कडी कार्यवाही की जानी चाहिए। जिला महामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों की लागत निश्चित कर कृषि उत्पादन में खाद्यान्न के साथ दूध एवं सब्जियों के समर्थन मूल्य घोषित कर किसानों के उत्पाद पूरे साल खरीदे जायें। तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने अन्ना प्रथा पर जिला प्रशासन समेत संबंधित विभागों के संवेदनहीनता पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। किसानों को गुमराह करने का आरोप लगात े हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप अधिकारी कार्य करते तो अन्ना प्रथा से जनपद मुक्त हो जाता। ब्लाक अध्यक्ष पहाडी राजकिशोर सिंह ने नहरों की लंबाई बढ़ाने व जिले में बने बांधों को यमुना नदी से भराने की मांग की है। मऊ तहसील अध्यक्ष नीलकंठ द्विवेदी ने बुन्देलखण्ड के सभी किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग रखी है।


    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Advertisement

    Advertisement

    लोकप्रिय पोस्ट