बाराबंकी, आजमी रिजवी - सिरौली गौसपुर बाराबंकी क्षेत्र में चल रही केरोसिन की कालाबाजारी रोकने के लिए मुखबिर की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने एक ही कारोबारी की तीन दुकानों पर मारा छापा मार कर 9 ड्रम मिट्टी तेल सहित अन्य समान बरामद किया। जिसमें लगभग दो हजार लीटर मिट्टी का तेल तथा 40 लीटर मोविआयल व 7313 रूपये नगद तीन बाइक सहित तीन एटीएम एक कटा चेक भी बरामद किया
बताते चलें मुखबिर की सूचना पर उपजिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह ने सैफपुर गुमटी के निकट महुवारी में सलमान निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज की दुकान पर पहुंचे ही थे कि एसडीएम की गाडी देख दुकानदार ने एसडीएम व पुलिस को झांसा देकर फरार हो गया। इसके बाद एसडीएम ने दुकान में जा कर चेंक किया तो 9 केरोसिन तेल से भरे हुए व एक नापने वाला कटा ड्रम से 40 लीटर मिट्टी का तेल व एक जरीकेन में 40 लीटर मोबिलआयल बरामद किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष सफदरगंज व पूर्ति निरीक्षक सिरौलीगौसपुर संजय कुमार को मौके पर बुलाकर केरोसिन के तेल को पुलिस सफदरगंज व पूर्ति निरीक्षक के सुपुर्द करते हुए सलमान के विरूद्ध कार्रवाही करने के निर्देश दिए हैं।इस छापेमारी से क्षेत्र के मरकामऊ सैदनपुर पंजरौली बदोसरांय किन्तूर आदि कस्बों में कालाबाजारी करने वाले लोगों में खलबली मची रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें