फतेहपुर, शमशाद खान । आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मे निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर व संगठन के प्रति संघर्षशील पदाधिकारियों की पदोनन्नति कर संगठन मजबूती के लिए विस्तार किया गया साथ ही प्रेरकों की हर लड़ाई को आरपार की लड़ाई लड़ने व अनिश्चितकालीन धरना को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी।
शनिवार को नहर कालोनी प्रांगण मे आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष विष्णू प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष शशिकांत यादव ने संयुक्त रूप से की। बैठक मे जिलेभर के प्रेरक बड़ी संख्या मे शामिल हुए बैठक के दौरान संगठन विस्तार करते हुए ब्लाक पदाधिकारियों को जिला कमेटी मे शामिल करते हुए अनुज पाण्डेय को जिला महामंत्री, योगेन्द्र सिंह व नमिता सिंह को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं मलवां ब्लाक अध्यक्ष पद पर शिवमोहन सिंह व उप कोषाध्यक्ष अवधेश तिवारी को बनाया गया। खजुहा ब्लाक अध्यक्ष श्रीराम व महामंत्री हीरालाल को मनोनीत किया इसी तरह हथगांव ब्लाक अध्यक्ष पद पर अनूप कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक के दौरान संगठन के प्रति निष्क्रियता बरतने वाले खजुहा ब्लाक अध्यक्ष मनभोले यादव को पदमुक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शशिकान्त यादव ने कहा कि प्रेरकों की समस्याओं के निराकरण के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी और इस बार आन्दोलन बड़े स्तर पर किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 10 जुलाई को समस्याओं के निस्तारण के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा जिसको सफल बनाने के लिए प्रेरक बड़ी संख्या मे धरने मे शामिल होगें। इस मौके पर कुंवर सिंह, योगेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार सिंह, अंजू पाण्डेय, रामप्रसाद, श्यामबाबू, राकेश कुमार, बीरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, कुबेर सिंह, शिवभूषण, शिवदेवी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें