AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 28 जून 2017

सीडीओ ने ली जनहित सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक

फतेहपुर, शमशाद खान । जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को मिलने वाली धनराशि की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सी इन्दुमती ने कहा है कि जिन लाभार्थियों का खाता नही खुला है उनका खाता खुलवाकर खाते में ही धनराशि को भेजा जाये। भिटौरा मे लेखाकार के न होने के चलते हो रही अव्यवस्था एवं खजुहा के एमओआईसी आरके सिंह की शिथिल कार्य प्रणाली एवं हथगांव एमओआईसी की अनुपस्थित पर नाराजगी जतायी और जवाब तलब किया। विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर खजुहा एमओआईसी ने अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही कर दी जायेगी। हथगांव विकास खण्ड के एमओआईसी हरिश्चन्द्र के बैठक में नदारत रहने पर नाराज सीडीओ ने उनके जवाब तलब कर लिया। उन्होने विकास खण्डवार समीक्षा करते हुए लाभार्थियों की मिलने वाली धनराशि की जानकारी ली। कहा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सभी जिम्मेदारी से करें, लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधीक्षिका डा, रेखा रानी को निर्देश दिया कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की धनराशि उनके खातों में जल्द भेजी जाये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होने डा, संजय कुमार को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सभी एमओआईसी से टीकाकरण की जानकारी ली तथा कहा कि 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण प्रमुखता से कराया जाये। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा, वीके पांडेय सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट