ज़ैदपुर बाराबंकी, आजमी रिजवी ।समाजवादी पार्टी का जो हाल हुआ वो बिखराव की वजह से हुआ है अगर सब लोग एक होकर लड़े होते तो समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनती अब अखिलेश यादव को सोचना चाहिए इलेक्शन से पहले अपनी बात को रखे नेता जी के सामने और सबको इकट्ठा करे नेता जी के नेतृत्व में फिर से लड़ाई लड़ी जाएगी।उक्त बातें कस्बे की बड़ी बाजार स्थित गोल मार्केट में लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष हारून राईन द्वारा आयोजित भव्य रोज़ा इफ्तार पार्टी में पूर्व काबीना मंत्री शिवपाल यादव ने शिरकत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही, शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, भाजपा की सरकार में पूरे देश मे किसानो का बुरा हाल किसान दुःखी है,और अब किसान के साथ साथ अब व्यापारी भी इस सरकार से पीड़ित होता चला जा रहा है जो सोचने के लिए सभी को मजबूर कर रही है। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के तौर पर सफल है या असफल इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि 6 महीने का समय दिया गया है अभी नई सरकार है नए मुख्यमंत्री है अब6माह बाद ही तुलना करेंगे बाकी सब जनता के सामने है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने सभी मुसलमानों को रमजान व ईद की बधाई दी है, रोजा इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजेश यादव, फरहत मियाँ, कुँवर हर्षित, अभिषेक वर्मा, विजय यादव, सपा के वरिष्ट नेता सहित कस्बे के सालिम नेता, तव्वाब अंसारी, हाजी सईद करीम सिद्दीकी, अतीक अहमद, सबीब सिद्दीकी, सय्यद प्रधान, शरफुद्दीन प्रधान सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें