फतेहपुर, शमशाद खान । जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल यादव शासन द्वारा किये गयेे तबादले के बाद आज शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जिलेभर के शिक्षकों ने नम आंखों के बीच विदाई देते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे कराये गये कार्यों को दोहराया।
गुरूवार को शहर के चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल यादव के विदाई समारोह का आयोजन जिले के शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभूदत्त दीक्षित ने जनपद मे काफी समय तक जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप मे कार्य करके जनपद मे शिक्षा के स्तर को बढ़ा दे की बात कही। उन्होनें कहा कि नन्दलाल यादव के कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होने कहा कि अपार प्रतिभायें और उन छिपी हुयी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम उनके द्वारा किया गया है। सबसे बड़े गौरव की बात यह है कि बोर्ड परीक्षा मे जनपद से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे टाॅप करने से जिले की मेधा को पूरा देश मे सम्मान मिला है। वहीं बड़ी संख्या मे मौजूद विभिन्न वि़द्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों के अलावा शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने माल्र्यापण कर प्रतीक चिन्ह भेंटकर भावभीनि विदाई दी। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रहे नन्दलाल यादव ने कहा कि जिस तरह से जनपद के शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों का सहयोग उनको मिला है उसे वह कभी नही भुला सकते हैं। तबादला तो शासन की प्रक्रिया है इससे हर अधिकारी को गुजरना पड़ता है लेकिन जो जनपद के लोगों ने प्यार और स्नेह उन्हें दिया है वह हमेशा याद रहेगा। इस मौके पर वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश दीक्षित मंजुल यादव एडवोकेट, मानसिंह यादव, शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, जयकरण सिंह, विनोद भदौरिया, रामेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या मे जिलेभर मे विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें