फतेहपुर, शमशाद खान । ट्रेडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किये जा रहे असुविधा को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जनहित मे बैंक की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को ट्रेडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम हरायण के नेतृत्व मे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किये जा रहे दुव्र्यवहार को लेकर जनहित मे कार्य किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि एटीएम मे पैसा न होने के कारण उपभोक्ताओं को खाली हांथ लौटना पड़ता है जिसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उपभोक्ताओं को बैंक कर्मियों द्वारा छोटे नोट की गड्डियां दी जाती हैं जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों के साथ असुरक्षित होते हैं साथ ही कटे फटे नोट भी दिये जाते हैं। बैंकों द्वारा दस व पांच रूपये के सिक्के जबरन दिये जाते हैं जो कि बाजार मे चलाने मे ग्राहकों को काफी असुविधा होती है। वहीं छोटे नोट व सिक्के उपभोक्ताओं से बैंक द्वारा नहीं लिया जाता है जिससे उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस करता है साथ ही इन दिनों एक रूपये के छोटे सिक्के को लेकर आपसी लेनदेन मे काफी विवाद हो रहा है जिसे बैंक द्वारा स्पष्टीकरण कर सार्वजनिक किया जाये। इस मौके पर विनोद कुमार गुप्त, अमित शरण बाबी, सन्तोष गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्त, अरूण जायसवाल, डा0 पीयूष गुप्त, आशीष अग्रहरि, गिरजा शंकर सोनी, चैधरी गुड्डू राईन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें