AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 28 जून 2017

योगी सरकार की सख्ती दिखी, सिपाही भी जाँच रहे कागजात


कानपुर देहात - योगी सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर सरकार का आंकड़ा जनता के सामने रक्खा और सख्ती का सन्देश दिया, ये अलग बात है, क्राइम कंट्रोल पर योगी सरकार कुछ ख़ास नया नहीं कर सकी हैl अपराध का आंकड़ा तेजी से ऊपर जा रहा है, लेकिन सड़क पर जनता को कड़ी सख्त सरकार का सन्देश जरुर मिल रहा हैमामला कानपुर देहात के तहसील डेरापुर क्षेत्र का है, जहां महिला थाना अध्यक्ष का ड्राईवर सख्ती से वहाँ से निकलने वाले वाहन सवारों के कागजात जांच कर उचित कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा था, संवाददाता के जानकारी लेने पर उनके द्वारा सख्त योगी सरकार के निर्देशों का हवाला दियाl अपराधियों के हौसले भले ही बढ़ रहे हो , किन्तु जनता योगी सरकार की सख्ती से जरूर वाकिफ हो रही हैl               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट