फतेहपुर, शमशाद खान । रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को जिलेभर की मस्जिदों में नमाज-ए-अलविदा अदा की गयी। बाद नमाज नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन तरक्की तथा आपसी नफरत को मिटाने के लिए अल्लाह पाक से हाथ उठाकर आजिजी के साथ दुआएं मांगी। उधर नमाज-ए-अलविदा को लेकर मस्जिदों के बाहर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मदेनजर पुलिस के जवान दोपहर बारह बजे से ही मुस्तैद हो गये थे। नमाज को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों पर लगाई गयी ड्यूटियों का सत्यापन किया और जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश देते रहे। नगर पालिका परिषद ने सभी मस्जिद वाले मागों से मस्जिदों तक विशेष सफाई व्यवस्था और चुने का छिड़काव कराया। रमजान के अंतिम जुमा अर्थात नमाज-ए-अलविदा को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गयी थी। लोग नमाज की तैयारियों में जुट गये थे। साढ़े बाहर बजे मस्जिदों से अजान की आवाज कानों में पड़ते ही बच्चे बूढ़े और जवान सभी मस्जिदों की ओर चल दिये थे। अलविदा की नमाज को लेकर सर्वाधिक उत्साह छोटे-छोटे बच्चों में देखा गया। अलविदा की नमाज छोटी ईद के रूप में मनाई जाती हैं इसलिये ज्यादातर लोगों ने नये लिबास पहन रखे गये। अलग-अलग मस्जिदों में पेश इमामों ने अवलिदा की नमाज अदा कराई बाद नामज खुतवे में अल्लाह ताला से मुल्क की बेहतरी, आपसी भाईचारा की मजबूती बीमरों को शिफा, लोगों में फैली नफरत को दूर करने मुसलमानों को पंचवक्ती नमाजी बनाने, गुनाहों को माफ करने, दिवंगत लोगों के गुनाहों को माफ कर जन्नत में मुकाम देने, अविवाहित लड़कियों की शादी के फर्ज से अदा करने जैसी तमाम दुआएं मांगी गयी। शहर के चौधराना रोड स्थित महाजरी, ताकिया चांद शाह, बाकरगंज, ज्वालागंज पटनऊ, आबूनगर, मसवानी चूढ़ी वाली गली, दलालो की मस्जिद, ऊंची वाली मस्जिद, पीरनपुर कचेहरी मस्जिद शादीपुर हरिहरगंज सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज-ए-अलविदा पर लाखों लोगों ने नमाज अदा की। इसके बाद शाम को शहर सहित विभिन्न स्थानों पर रोजा अफ्तार के दौर चले। अलविदा की नमाज को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर समरबहादुर सिंह सहित जिले भर में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था तथा लगाई गयी ड्यूटियों का जायजा लिया। जिले की खागा एवं बिन्दकी तहसील क्षेत्रों सहित शाह, हुसैनगंज, गाजीपुर, असोथर, बहुआ बिंलदा, हसवा, थरियांव मलवां से भी नमाज-ए-अलविदा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने की खबरे मिली है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Advertisement
लोकप्रिय पोस्ट
-
बहुजन सेवा संघ ने अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण फूलदार और फलदार पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश बांदा, कृपाशंकर दुबे । रविवार ...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । श्रद्धालुओं की श्रृद्धा एवं आस्था का प्रतीक बने शहर के सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर बाबा के मंदिर में सावन के पहले सोमवार म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । पांडु और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हो रही कटान थमती नहीं दिख रही है। तेजी से हो रही कटान के कारण करीब दस फिर नदी आगे ब...
-
इफ्फको के तत्वावधान में रोपित किए पौधे चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। इफ्फको के तत्वावधान में आयोजत वृक्षारोपण कार्यक्रम में निदेशक बलवी...
-
भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने बोर्ड उपाध्यक्ष को सौपा सीएम संबोधित ज्ञापन चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि म...
-
कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया सहित अन्य पद...
-
बिजनौर, संजय सक्सेना। कारगिल युद्ध विजय दिवस समारोह 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि आज हर देशवासी शौर्य और राष...
-
बहराइच में 3 से 10 अगस्त तक होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेले। बांदा, कृपाशंकर दुबे - फुटबाल क्लब के...
-
मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी बांदा, कृपाशंकर दुबे । आवंटित जमीन पर कब्जा न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार से अशोक स्तंभ क...
-
(देवेश प्रताप सिंह राठौर) हमारे देश में सरकारी अस्पतालों की बहुत बड़ी दुर्दशा है सरकारी अस्पतालों में जाटों की मशीनें हैं कम जांच संख्...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें