कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - यदि 15 अगस्त को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व का उत्साह चरम पर था, ऐसे में अनुमान लगाना भी मुश्किल है कि सन् 1947 जब देश आजाद हुआ होगा तक यह उत्साह किस प्रकार का होगा। 15 अगस्त के अवसर पर पूरा शहर 14 अगस्त को ही देश भक्ति में डूब गया। 15 अगस्त की जगह-जगह तैयारियों को पूरा किया जा रहा था, और 15 अगस्त की सुबह सरकारी कार्यालयों, विधालयों के साथ राजनैतिक दलों के कार्यालयों के साथ सामाजिक संगठनो ने झण्डारोहन कर राष्ट्रगान गाया। इतना ही नही हर चैराहे, गलियों में झण्डारोहण कर लोगों ने राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त की।
इसी क्रम में ग्वालटोली 480 में अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज समिति के सुनील बाल्मीकि व संस्था के अन्य पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सुनील बाल्मीकि ने एक नन्ही बच्ची के द्वारा ध्वजारोहण करवाकर देश को संदेश देते हुए कहा कि आज देश में पुरूषो की तरह महिलाओं को भी समान अधिकार है। हमें किसी के बीच भेद-भाव नही करना चाहिये। इस अवसर पर हेमंत निगम, बबलू, आकाश वैश्य, रमन, अमरीश सिंह गौड, शशिकांत, राजेश शाक्य, बदलू आर्या, अविनाश, जितेन्छ्र, राजीव, रकोश वर्मा, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे। नेहरू नगर स्थित अंध विधालय में स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम झण्डा रोहण किया गया तत्पश्चात् नेत्रहीन बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्याक्रम में जहां उपस्थित अतिथियों का मान मोह लिया वहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पाॅलीथीन उपयोग न करने पर एक लघु नाटिका पेश की, जिसकी सभी न सराहना की। इस अवसर पर अंध विधालय के प्रधानाचार्या इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इन बच्चों में अपार योग्यता व प्रतिभा है पर इन्हे हम सबका साथ और सहयोग चाहिये, यह भी भारत के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। चकेरी घाऊखेडा स्थित ब्राइट एजुकेशन सेंटर में झण्डारोहण मुख्य अतिथि पूर्व विधालय प्रत्याशी कुलदीप आनन्द बाबा द्वार किया गया, जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने बच्चों को मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया। लिटिल हेवन स्कूल में प्रांतीय व्यापारमंडल के अभिमन्यु गुप्ता ने झंडारोहण किया तथा कहा कि बच्चों आप लोग बहुत भाग्यशाली है जो आजाद देश में जन्म लिया है। कहा बच्चों खूब पढो और देश का नाम रोश्ज्ञन करो जिससे हमारे देश का नाम बुलंदी पर हो। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत, धार्मिक गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सीमादुबे, रेहा, बरिस्ता, सिथिया, फिरदौस, अरमान, मोहनीश आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में देश का 72वा्र स्वतंत्रता दिवस बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में हषोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण कर वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य शंकर बाजपेयी ने कहा कि बडी कठिनाईयों से हमें अमूल्य आजादी मिली है। कहा हम आज अपने अधिकारो के प्रति जितने जागरूक है उतना हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी सक्रियता प्रदर्शित करनी चाहिये। इस अवसर पर डा0 अंगद सिंह हिमांशी, आद्या मिश्रा, अनन्या अवस्थी, माही चैरसिया आदि में देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। वहीं राम बाग स्थित सुन्दर देवी विधा मंदिर विधालय में स्वतंत्रा दिवस ध्वजारोहण के साथ अपना 25वां संस्थापना दिवस भी मनाया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलाइंस क्लब के गर्वनर विनोद शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, सतीश टंडन, अंशुल श्रीवास्तव, भानू प्रकाश श्रीवास्तव, दीपशिखा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही बैंक आॅफ बडौछा गुमटी नंबर पांच में वजारेाहण किया गया, समनातन धर्म सरस्वती मंदिर कौषल पुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारत विकास परिषद द्वाारा अग्रसेन भवन में, दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर, आईसीआई ,कानपुर इंडस्ट्रीज कोआपरेटिव स्टेट दादा नगर में, जेसीआई द्वारा फूलबाग में, कांग्रेस कमेटी द्वार चमनगंज में, मदरसा इस्लामियां कंघी मोहाल में, पूर्णचंद्र विधा निकेतन बर्रा-2 में बीएनएसडी शिखा निकेतन, शिवसेना द्वारा तिरंगा यात्रा गुजैनी से, इंडियन यूनियन मुसिलम लीग द्वारा आरडी कालोनी बकरमंडी में बाईक रैली, भारतीय मित्र परिवार द्वारा जागरूकता यात्रा बडा चैराहे से रैली, राष्ट्रीय उत्थान पार्टी द्वारा वृंदावन बिहार में, आर्य समाज ज द्वारा बारादेवी चैरहो पर शहीदों को दीप जलाकर श्रृद्धांजली अर्पित की गयी। इसी क्रम में रावतपुर में दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा में एहतराम के साथ योमे आजादी मनाया गया जिमसें उस्ताद मौ0 नजर मोहम्मद कादरी ने तकरीर की कि हिन्दुस्तान की आजादी मेंउलमाए कराम की अहम भूमिका थी। कार्यक्रम में मदरसा के प्रचार्य मौ0 असगर अली एवं जुमला अरावीन ने झण्डाराहिया किया तथा मुल्क में अमन व शांति कायम रहने की दुआ की। इस अवसर पर सरफराज खान, मो0 इरफान, मो0 अर्शी, अमन, मो0 वसीम, मो0 शरीफ, अब्दुल खलिक आदि मोजूद रहे।
बच्चो को बांटा उपयोगी सामान
स्वतंत्रा दिवस पर अपने देश की स्वधीनता की उपयोगिता को बताते हुए बच्चों में प्रेम की अलख जगायी एवं बलिदानियों को यादव किया। मसवानपुर स्थित प्राथमिक विधालय जू0हा0 सेकेंड्री स्कूल में 250 से अधिक गरीब बचें को सना फाउंडेशन के द्वारा स्कूली सामान का वितरण किया गया, जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे, कार्यक्रम में सना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कल्याण डे सचिव ओम जी उत्कर्ष, विक्रम, रामबालक, संजय मसीह, मोना इलियाजर, विमला देवी, सेमुयल, इलियाजर, सटीमंन पाॅलसन, संतोष विजय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें