AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 18 अगस्त 2018

डीएम ने कुर्बानी वाले स्थानों की साफ-सफाई के दिये निर्देश

फतेहपुर, शमशाद खान । ईदुज्जुहा(बकरीद) का पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपदीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिंदकी को निर्देश दिए कि नगर पालिका नगर पंचायत, ग्राम सभाओं में अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं प्रधानों के माध्यम से कुर्बानी के चिन्हित स्थानों पर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करे। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि बकरीद के दिन विद्युत की आपुर्ति 24 घंटे की जाए व अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि त्योहार के दिन पानी की कोई दिक्कत न हो लोगो को। उन्होने अधिकारियों से कहा कि कुर्बानी चिन्हित जगहों पर ही हो और मलवे को एक ही बार मे निश्चित रुट से ले जाये । पुलिस अधीक्षक राहुल राज सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिंदकी से कहा कि हेल्मेट व डंडा रखे। उच्च स्तर पर अधिकारी अपने ड्यूटी क्षेत्र पर तैनात रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर , बिंदकी, खागा, विद्युत, जल निगम सीएमओ, शहरकाजी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट