AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 18 अगस्त 2018

समाधान दिवस पर एसपी ने सुनी पीड़ितों की समस्यायें

फतेहपुर, शमशाद खान । शासन के निर्देशानुसार पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किया गया।
शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने कल्यानपुर मे पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किये जाने के लिए निर्देश दिये और कई मामलों को मौके पर ही निस्तारण कर दोनों पक्षों की बाते सुनी। इसी तरह अन्य थानों मे एसडीएम व सीओ की मौजूदगी मे जनता की समस्या सुनकर उसका निस्तारण किया गया। साथ ही विवादित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने मलवां थाने का औचक निरीक्षण किया जहां कार्यालय मे साफ-सफाई व रजिस्टरों का उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया। वहीं थानाध्यक्षों से कहा कि ग्राम समाज की जमीनों पर जो अवैध अतिक्रमण है उसे राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर हटाने का काम किया जाये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट