AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

प्रभात फेरी निकाल मदरसों के बच्चों ने अमन-चैन का दिया संदेश

फतेहपुर, शमशाद खान । स्वतंत्रता दिवस का उत्साह इस बार मदरसों मे भी खूब देखने को मिला। बच्चे राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति के नारे लगाये और प्रभात फेरी निकाल मुल्क मे अमन चैन एवं भाईचारा बनाये रखने का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के कटरा अब्दुल गनी मोहल्ले स्थित मदरसा गौसिया मे उत्साह के साथ ध्वाजारोहण किया गया और कौमी तराना पढ़ाया गया जिसके बाद बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर मुल्क मे अमन चैन एवं भाईचारा बनाये रखने का अपने नारों के माध्यम से संदेश दिया और देश मे अमन व शांति की दुआयें मांगी। इस अवसर पर मदरसा के मुतवल्ली मोहम्मद एजाज कादरी अत्तारी, हाफिज शहाबउददीन, जलालउद्दीन, सिराजउद्दीन, कल्लू भाई, मजीद अहमद, गुलजार अहमद, सेराज उद्दीन, असलम, चांद, इकबाल, अशरफ, साकिब, फरीद, बबलू, वकील, रोहित, राशिद, ताहिर, महफूज, सरफराज, रेहान, अल्फिरोज, जीशान, शालू, शाबान आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट