AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

काली पट्टी बांधकर किया विरोध

कानपुर नगर,  हरिओम गुप्ता - समाजवादी मजदूर सभा द्वारा चुन्नीगंज स्थित कैंप कार्यालय में नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक में उन्होने कहा कि उ0प्र0 के देवरिया जिले के बालिका गृह में बालिकाओं के गायब होने से प्रदेश की योगी सरकार की नारी सुरक्षा व बेटी बचाओं योजना पूरी तरह नाकामयाब हो गयी है। कहा संचालिका गिरजा त्रिपाठी जैसी कलंकित महिला को कठोर सजा देकर सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिये। कहा आज प्रदेश में कहीं भी जन जीवन सुरक्षित नही है।
          मंडल प्रभारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि नगर इकाई की कार्य शैली से कार्यकर्ताओं का हौसला बढा है तथा जनाधार भी बढ रहा है। राजू ठाकुर के अध्यक्षी कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर उन्हे बाधाई देते हुए कहा कि राजू ने मजदूरों के हितों के, श्रमिक कालोनी बचाओ तथा उन्हे मालिकाना हक दिलाने की मुहिम शुरू की जिसमें हम सभी उनके साथ है। महासचिव राकेश रावत ने आगामी लोकसभा चुनाव में वैलेट के द्वारा चुनाव कराये जाने की बात कही। इस अवसर पर राकेश रावत, राजू खन्ना, मो0 आसिफ, मुर्तजा खान, मनीश, कैलाश, कमलेश वर्मा, राम खिलवन चैरसिया, नाथूराम, शमीम, पारस श्रीवास्तव, यार मोहम्मद, इरशाद, डा0 रामू सरवर गौतम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट