फतेहपुर, शमशाद खान । रविवार को कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार मे श्रीमती अपर्णा यू0 आईएएस नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, कृषि, विधुत, बीएसएनएल, पूर्ति, बाल विकास आदि की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होने जनपद के विकास खंड, तहसील की जनसंख्या की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा की लाभार्थियों को चिन्हित कर सुविधायें दी जाये। जननी सुरक्षा योजना के तहत अभियान चलाकर लाभार्थियों का भुगतान ससमय करे तथा कहा कि आशा , आंगनबाड़ी घर-घर जाकर अविवाहित किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर फीडिंग का कार्य कराया जाये जिससे कार्यो की जानकारी हो सके। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि अभी तक कार्यक्रमों के लगायें गए कैम्पो की सूची उपलब्ध कराए और 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए जिससे फीडिंग का कार्य हो सके। आंगनबाडी एवं आशा द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को रजिस्टर में अंकित किया जाता है के मिलान में कोई अंतर नही चाहिए साथ ही 18 वर्ष के नीचे की लड़कियों को भी चिन्हित किया जाये । जो प्रसव प्राइवेट अस्पताल में होते है उनका भी अंकन किया जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों पर विकास खंडवार जो टीम बनाई गई है के द्वारा बच्चों की ऊंचाई नापने के लिए दीवारों पर सेमी0 मीटर फुट लिखवाया जाए ताकि बच्चों की लम्बई आसानी से नापी जा सके। स्कूल में जो बच्चे कमजोर है उस विशेष ध्यान दिया जाये। जिन विद्यालय में विधुतीकरण नही है धनराशि का प्राविधान कर ले और विधुतीकरण कराए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में अभियान चलाया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके के लिए जन सेवा केंद्र, राशन की दुकानें के माध्यम एल0 ई 0डी0 वल्ब की बिक्री कराई जाए जिससे विद्युत की बचत हो सके। कृषि उद्यान विभाग अपनी अपनी योजनाओं से किसानी को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास शहरीध्ग्रामीण मव लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है को ध्यान में रखते हुए आवास पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की नीति आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य सम्पन्न कराए जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ, सीएमओ, बीडीओ, कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपने डीएम आवास पर वृक्षारोपण किया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Advertisement
लोकप्रिय पोस्ट
-
बहुजन सेवा संघ ने अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण फूलदार और फलदार पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश बांदा, कृपाशंकर दुबे । रविवार ...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । श्रद्धालुओं की श्रृद्धा एवं आस्था का प्रतीक बने शहर के सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर बाबा के मंदिर में सावन के पहले सोमवार म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । पांडु और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हो रही कटान थमती नहीं दिख रही है। तेजी से हो रही कटान के कारण करीब दस फिर नदी आगे ब...
-
इफ्फको के तत्वावधान में रोपित किए पौधे चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। इफ्फको के तत्वावधान में आयोजत वृक्षारोपण कार्यक्रम में निदेशक बलवी...
-
भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने बोर्ड उपाध्यक्ष को सौपा सीएम संबोधित ज्ञापन चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि म...
-
कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया सहित अन्य पद...
-
बिजनौर, संजय सक्सेना। कारगिल युद्ध विजय दिवस समारोह 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि आज हर देशवासी शौर्य और राष...
-
बहराइच में 3 से 10 अगस्त तक होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेले। बांदा, कृपाशंकर दुबे - फुटबाल क्लब के...
-
मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी बांदा, कृपाशंकर दुबे । आवंटित जमीन पर कब्जा न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार से अशोक स्तंभ क...
-
(देवेश प्रताप सिंह राठौर) हमारे देश में सरकारी अस्पतालों की बहुत बड़ी दुर्दशा है सरकारी अस्पतालों में जाटों की मशीनें हैं कम जांच संख्...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें