कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - बर्रा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के निराकरण हेतु जुलूस निकाल कर नगर निगम कार्यालय के बाहर वार्ड 51 की पार्षद नीतू मिश्रा के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इससे पहले बर्रा से वाहन जुलूस निकाला गया जो नगर निगम कार्यालय पहुंचा तथा समस्याओं के निराकरण के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
पार्षद ने कहा कि नगर निगम प्रशासन बर्रा की रतफ से आंखे मूंद कर कानो में तेल डाले बैठा है लेकिन अब उपेक्षा खेलते हुए जनता थक चुकी है और यदि अब भी निगम प्रशासन नही चेता तो जलना लाठी गोली खाने के लिए तैयार है। पार्षद नीतू ने जन समस्याओं का ज्ञापन पढ कर सुनाया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्याओं को जल्द दूर नही किया गया तो व्यापक जन आन्दोलन चलाया जायेगा। इस पदौरान पप्पू भाई, पूनम मिश्रा, अनीता बाजपेयी, सुमन सिंह, पुष्पा द्विवेदी, टिंकू, महेन्द्र शर्मा, ओमेन्द्र सैनी, बृजेश मिश्रा, रविन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें