फतेहपुर, शमशाद खान । पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत गुरूवार की शाम आबूनगर चैकी इंचार्ज ने गश्त के दौरान चोरी के मोबाइल व अवैध असलहों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के आबूनगर चैकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर अपने हमराही सिपाहियों के साथ नऊवाबाग बाईपास के समीप से वांछित चल रहे आदर्श सिंह भदौरिया पुत्र आदित्य सिंह भदौरिया निवासी गाजीपुर बस स्टाप, सौरभ तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी अशोकनगर तथा अभिषेक कुमार यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी अंदौली पुलिया को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों में पुलिस ने आदर्श के पास से चोरी के पन्द्रह मोबाइल व अभिषेक एवं सौरभ के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें