<<>> सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया सतीश निगम का जन्मदिन   <<>> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ  <<>> मिंहीपुरवा के हरखापुर गाँव में तेंदुए का आतंक  <<>> व्यापार सभा ग्रामीण ने किया बूथ सम्मेलन का आयोजन  <<>> शिवराज सिंह ने किसानों को एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर का दिया तोहफा   <<>> अमेरिका यात्रा के दौरे पर मोदी   <<>> प्रसपा नगर कार्यालय में पांचों विधानसभाओं की हुई समीक्षा बैठक   <<>> भाजपा सांसद ने गिनाई योगी सरकार कीउपलब्धियां   <<>> प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस  <<>> जनता का पैसा विज्ञापनों में खर्च कर रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : कांग्रेस    undefined
AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

    गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

    डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ रही भीड़

    फतेहपुर, शमशाद खान । मुख्य डाकघर में तीन दिन पूर्व चीफ पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा आधार कार्ड पंजीयन कार्यालय का उद्घाटन कर देने के बाद से लगातार डाकघर में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। क्योंकि अभी तक सिर्फ कुछ बैंकों में ही आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस दिक्कत को देखते हुए ही डाकघर में आधार कार्ड पंजीयन कार्यालय बनाया गया है। 
    गुरूवार को डाकघर स्थित आधार कार्ड पंजीयन कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ उमड़ी। बाकायदा लाइन लगाकर आधार कार्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। लाइन में लगे लोगों से जब बात की गयी तो उन्होने बताया कि वह काफी समय से आधार कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे थे। कई जनसेवा केन्द्रों में भी गये लेकिन उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। जब उन्हें जानकारी मिली कि डाकघर में आधार कार्ड पंजीयन कार्यालय खुल गया है तो वह तत्काल डाकघर आ गये और आधार कार्ड बनवा रहे हैं। डाकघर में आधार कार्ड पंजीयन कार्यालय खुल जाने से अब लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यह कार्यालय प्रातः दस बजे से शाम चार बजे तक खुला रहता है। 

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Advertisement

    Advertisement

    लोकप्रिय पोस्ट