इलाहबाद , आलोक कुमार । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के अवाहन पर जनमानस को पर्यावरण तथा स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यकर्ताओं ने शहर से लेकर गांव की गलियों तक दो घंटे तक साईकिल चलाकर लोगों को योगासन व व्यायाम के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के आहवान पर प्रातः 8 बजे कार्यालय से साईकिल यात्रा निकाली गयी जिसकी अगुवाई देव बोस ने की जो कि दो घंटे तक शहर के प्रमुख मार्गों मे कार्यकर्ताओं ने पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के गगन भेदी नारों के साथ साईकिल चलायी। इसी तरह अन्य तहसील के क्षेत्रों मे भी कार्यकर्ताओं ने साईकिल रैली निकालकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें