कानपुर, प्रवीण सिंह - कानपुर योग एसोसिएशन द्वारा तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कानपुर जेल में बंदियों को योग गुरु नीलम गुप्ता व योगगुरु राजकुमार आर्ययोग द्वारा योग सिखाया गया, योगगुरु राजकुमार आर्य ने योग के फायदे और इससे होने वाले प्रभाव को विस्तृत रूप से बताया कि इसकी समाज में क्या अहमियत है। इस अवसर पर "आज" हिंदी दैनिक पेपर के द्वारा व जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र जी ने योगगुरु नीलम गुप्ता व योगगुरु राजकुमार आर्य को सम्मानित किया।
योग दिवस के इस अवसर पर वृक्ष गंगा अभियान के तहत जेल परिसर में जेल अधीक्षक विपिन जी के कर कमलो द्वारा एक पौधा लगवा कर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया गया, जिसमें आमजा के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, समाजसेविका रश्मि, योग गुरु नीलम, डॉ क्षमा द्विवेदी, राजकुमार आर्या, क्षितिज, कृतिका, प्रियम भारती, अंकित शुक्ल आदि ने पौधा लगाने में सहयोग किया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें