AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 22 जून 2017

मस्जिदों के आसपास की सफाई के लिए सपा नेता टीलू मिले डीएम से

फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा रमजान के पाक महीने मे मस्जिदों के आसपास सफाई के नाम पर की जा रही औपचारिकता को लेकर समाजवादी पार्टी के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तबरेज वारसी टीलू ने जिलाधिकारी मदनपाल आर्या व नगर पालिका अधिषासी अधिकारी रश्मी भारती को शिकायती पत्र देकर मांग किया कि रमजान माह का पाक महीना अन्तिम दौर पर चल रहा है लेकिन सफाई कर्मचारियों की मनमानी के चलते मस्जिदों के आसपास गंदगी का अम्बार लगा रहता है जिससे मस्जिद मे जाने वाले नमाजियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिये तत्काल मस्जिद के आसपास की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया जाये। वहीं सपा नेता तबरेज वारसी टीलू ने बताया कि इससे पूर्व ही अधिषासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मस्जिदों के आसपास की सफाई प्रतिदिन कराये जाने की मांग की थी लेकिन सफाई कर्मचारी मनमाने रवैया इख्तियार किये हुए हैं जिसके चलते नमाजियों मे पाकिला प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट