AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 25 जून 2017

मजदूरों को लेकर ईंदगाह पहुंचे सपा नेता

फतेहपुर, शमशाद खान । ईद पर्व पर ईंदगाह पर होने वाली नमाज़ के लिए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के अलावा ईंदगाह मे नमाजियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए समाजवादी पार्टी के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तबरेज वारसी टीलू ने आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को लेकर ईदगाह पहुंचे जहां पर कमियां छूट गयी उन स्थानों को मजदूरों द्वारा दुरूस्त कराने का कार्य कराया गया। इस अवसर पर सपा नेता एवं जिला एकीकरण समिति के सदस्य तबरेज वारसी टीलू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष ईंदगाह मे ईंदगाह की साफ सफाई एवं रंगलोगन का कार्य कराया जाता है इस बार भी प्रशासन ने नमाज़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए बेहतर व्यवस्था करायी गयी लेकिन बीते वर्ष ईंदगाह मे आने वाले नमाजी विभिन्न गलियों एवं मार्गों से आते हैं उन गलियों मे तमाम तरह की दिक्कते नमाजियों को उठानी पड़ी थी इसलिये इस बार वह प्राइवेट मजदूर लाकर उन स्थानों को दुरूस्त कराया गया है जिन स्थानों पर पालिका के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते। सपा नेता तबरेज वारसी ने प्रशासन द्वारा ईंदगाह की व्यवस्थाओं को मुकम्मल समय के अन्दर किये जाने पर सराहना की और कहा कि पालिका के कर्मचारी जिस तरह से एक सप्ताह से अनवरत लगकर ईंदगाह की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया है इसके लिए वह बधाई के पात्र है ईद बाद पालिका कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य उनके द्वारा किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट