AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 25 जून 2017

हाईस्कूल टाॅपर तेजस्वी समेत विश्वकर्मा समाज का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी हुए सम्मानित

फतेहपुर, शमशाद खान । विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के तत्वाधान मे मेधा अलंकरण समारोह का आयेाजन किया गया जिसमे यूपी बोर्ड हाईस्कूल टाॅपर कु0 तेजस्वी विश्वकर्मा को चांदनी का मुकुट पहनाने के साथ समाज के अन्य मेधावियों को भी सम्मानित किया गया।
रविवार को दक्षिणी गौतम नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण मे विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के तत्वाधान मे मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी समाज के लोग शामिल हुए। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख एवं पूर्व आयुक्त जेएन विश्वकर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा मे हाईस्कूल मे यूपी टाॅप कर समाज का नाम गौरान्वित करने वाली तेजस्वी विश्वकर्मा को चांदी का मुकुट, प्रतीक चिन्ह व गुप्त धनराशि भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रदेश मे चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली ऊषा विश्वकर्मा, साक्षी विश्वकर्मा, मयंक, शिवम, पूजा शर्मा को भी सील्ड एवं मेडल के साथ प्रसस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। समारोह का आयोजन जिला प्रभारी बीडी विश्वकर्मा व शिवमंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामसुचित शर्मा ने संयुक्त रूप से किया व अध्यक्षता केदारनाथ शर्मा ने किया। इस दौरान विभिन्न जनपदों से आये समाज के लोगों ने मेधावी बच्चों का उत्साहवर्धन कर समाज के नाम को और आगे बढ़ाने का आहवान किया। इस मौके पर रामनरेश शर्मा, जीपी पंचाल, नरेन्द्र, अंजू शर्मा, हर्षिता विश्वकर्मा, रामचन्द्र विश्वकर्मा, मक्खनलाल, जगदीश विश्वकर्मा, मधुराज विश्वकर्मा, वेद कुमार, राकेश चन्द्र, रामलखन, बीएल शर्मा, रामशंकर, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट