सिरौलीगौसपुर बाराबंकी, आजमी रिजवी । पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के मैलारायगंज मे प्रधान शिबली मियाँ के द्वारा रोजा अफ्तार कार्यक्रम में शिरकत किया। जिसमें पूर्व मंत्री के साथ पूर्व विधायक रामगोपाल रावत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह सतरिख चैयरमैन रेहान कामिल सहित हजारों रोजदारो ने कार्यक्रम में शिरकत किया व देश प्रदेश में अमन शान्ति की दुआ मांगी। इस
इस मौके पर शहाब खालिद हशमत अली गुड्डू, ज़िला पंचायत सदस्य नसीम अंसारी, बीके सिंह, अमरेन्द्र सिंह बबलू , ज़ुबैर अहमद, मनमोहन सिंह, नियाज़ अंसारी, अदनान अंसारी, मो हनज़ला, अर्शी मियां, फ़ैज़ी भाई, उसामा, आमिर, तस्लीम, मनोज सिंह, कामिल, रकीब मंत्री, फूल मियां, अब्दुल हमीद कुरेशी, सईद अहमद कुरेशी, ज़िया मिया, तुफैल मियां, मोमिन मियां, फ़ारूक़, अधिवक्ता क़ाज़ी फैसल गुलाम वारिस पूर्व प्रधान शाहबबुद्दीन अंसारी, क़य्यूम कुरेशी, शफ़ीक़ मिया, इसरार अहमद, मेेराज शहरी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें