फतेहपुर, शमशाद खान । जिला बदर एवं कई मामलों में फरार चल रहे जनपद समेत इलाहाबाद से ईनामियां शातिर को मलवां पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार मे पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मलवां थाने व इलाहाबाद से पांच हजार रूपये के ईनामी शातिर की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर समर बहादुर सिंह के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष मलवां विजय प्रताप सिंह व क्राइम ब्रान्च प्रभारी प्रकाश यादव के नेतृत्व मे टीम बनायी गयी थी जिसको आज सफलता हासिल हुयी। मलवां थानाक्षेत्र के ढोढियाही मोड़ के पास से अभियुक्त पवन कुमार पटेल उर्फ पवन हजारी निवासी मेवली बजुर्ग थाना मलवां को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि मलवां थाने से बलात्कार के आरोप समेत अन्य मामलों मे फरार चल रहा था जिसके ऊपर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित था और इलाहाबाद मे भी हत्या के मामले मे पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित था। उन्होने कहा कि विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें