AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 23 जून 2017

अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी व सहायिकाओं ने दिया धरना

फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकों ने धरना प्रदर्शन कर आठ सूत्रीय मांगों को पूरा किये जाने के लिए आवाज बुलंद कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को नहर कालोनी मे उ0प्र0 राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता मे धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही की जायेगी तब तक इसी तरह संघ आन्दोलन करता रहेगा। इस मौके पर शिवप्यारी देवी, माया देवी, श्यामा देवी, सरोज त्रिवेदी, मंजू रानी, ललिता सचान, मंजूलता गौतम, तारा मौर्य, शाहीन रहमत, निर्मला देंवी, प्रभा तिवारी, माया श्रीवास्तव, श्यामा गौतम, फूलमती, अनीता देवी, रेखा देवी, कमला तिवारी, ममता वर्मा, विद्यावती आदि मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट