AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 22 जून 2017

योगी पुलिस का कारनामाः बेकसूर युवक की पिटाई कर छीने रूपये

फतेहपुर, शमशाद खान । भाजपा सरकार बनते ही जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध व अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के कड़े निर्देश दिये वहीं उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए खाकी वर्दी बेलगाम हो गयी और अपराधी तो कम बेकसूरों पर अपनी खाकी वर्दी का रौब दिखाते हुए अपनी वाहवाही का सबूत पेश करती है। ऐसा ही एक मामला आज उस समय देखने को मिला जब हथगांव थानाध्यक्ष का चालक पीआरवी 100 नम्बर की गाड़ी लेकर निकला और बीमार पड़िया का इलाज कराने जा रहे एक लगभग 25 वर्षीय युवक को यह कहकर जमकर पीटने लगा कि गौकसी करने के लिए तू जा रहा है इस कदर उसकी पिटाई कर दी कि उसके हांथ मे फैक्चर हो गया यही नही पीड़ित के जेब मे रखा एक हजार रूपये भी छीन लिया। गंभीर हालत मे उसे हथगांव सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया। उधर पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा के वार्ड नम्बर 6 मोहल्ला मीरपारा निवासी शेर मोहम्मद का पुत्र मोहम्मद फैज आज सुबह लगभग 9 बजे बीमार पड़िया का इलाज कराने के लिए ले जा रहा था तभी हथगांव थानाध्यक्ष का जीप चालक कांस्टेबिल शीतलेश्वर तिवारी जो आये दिन पीआरवी डायल 100 लेकर अवैध वसूली के लिए निकल जाता है इसकी जानकारी थानाध्यक्ष से लेकर पूरे थाने के सिपाहियों को रहती है। आज सुबह जब सिपाही शीतलेश्वर तिवारी पीआरवी डायल 100 लेकर निकला तभी रास्ते मे उसे पड़िया ले जाते मोहम्मद फैज दिखायी दिया तो वाहन रोककर वह अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे हड़कते हुए कहने लगा कि इसे काटने के लिए ले जा रहे हो जिस पर फैज मोहम्मद ने बताया कि पड़िया का इलाज कराने के लिए ले जा रहे हैं यह सुनते ही सिपाही आग बबूला हो गया और कहा कि अगर पांच हजार रूपये दो वरना तुम्हें अन्दर कर देगे इसका विरोध जब युवक ने किया तो गाड़ी मे रखा डंडा निकालकर उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और उसकी जेब मे रखा एक हजार रूपये छीनकर गाड़ी लेकर वापस थाने आ गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुयी तो घायल को लेकर थाने पहुंचे जहां से उसे इलाज के लिए हथगांव सीएचसी भेजा गया जहां चिकित्सीय उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह को हुयी तो उन्होंने सिपाही शीतलेश्वर को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट