फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक अजगवां के उधन्नापुर आजादी के बाद से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों के अलावा कई राजनैतिक एवं व्यापारी संगठन ने सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए अधिकारियों से गुहार लगायी इसके बावजूद भी उक्त वार्ड अभी भी विकास से वंचित है। वार्ड मे विद्युतीकरण को लेकर आज एक बार फिर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने विद्युत अधीक्षक अभियंता से मिलकर विद्युतीकरण कराये जाने की मांग किया।
गुरूवार को उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई मे संगठन के पदाधिकारियों ने विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय मे प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक अजगवां के उधन्नापुर मे आजादी के बाद से अब तक विद्युतीकरण नही किया गया है जिससे वार्ड के लोगों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने यह भी अवगत कराया कि उक्त वार्ड मे 1200 घर बने हैं जिसमे 3500 से अधिक लोग निवास करते हैं। विद्युतीकरण का विस्तार वार्ड मे न होने की वजह से स्थानीय निवासियों को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिये संगठन एक बार फिर मांग करता है कि उक्त वार्ड मे विद्युतीकरण एक सप्ताह के अन्दर किया जाये अन्यथा संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर सेराज खान, मनोज कुमार पासवान, मो0 राशिद, नागेन्द्र कुमार पासवान, सुरेन्द्र लाल लोधी, चन्दन, शिवसागर, शंकरलाल लोधी, राहुल लोधी, रामकरन लोधी, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें