AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 21 जून 2017

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा एक दर्जन बराती घायल

फतेहपुर, शमशाद खान । शादी समारोह मे जा रहा ट्रैक्टर थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना व आम्बापुर गांव के बीच हाईवे मे अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे लगभग एक दर्जन बराती घायल हो गये। घायलों मे अधिकतर महिलायें व बच्चे सामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुयी है। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के अजुहा निवासी ब्रजेश की भतीजी की शादी थी जिस पर ब्रजेश की ससुराल हुसैनगंज थानाक्षेत्र के पिछली गांव से लगभग दो दर्जन से अधिक महिलायें व बच्चे ट्रैक्टर मे सवार होकर शादी समारोह मे भाग लेने जा रहे थे जैसे ही ट्रैक्टर आम्बापुर उसरैना के बीच हाईवे पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके फलस्वरूप ट्रैक्टर मे बैठे अनिल पुत्र प्रेम सिंह 15, सुमन 25 पत्नी प्रकाश व उसका पुत्र आकाश, कुसमा देवी पत्नी मोहनलाल 50, मुलायम सिंह 27 व अन्य दो महिलायें समेत कई मासूम बच्चे घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस ने आनन- फानन सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां दो महिलाओं की गंभीर बनी हुयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट