AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 17 जून 2017

जेनेक्स प्लाला होटल में विदेशी बालाओं की उपस्थिति पर एसपी ने दिया जांच के आदेश




पिछले दिनों हुए मुगलसराय स्थित जेनेक्स प्लाजा होटल में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी की भनक के बाद मौजूद विदेशी लड़कियों का बड़े आराम से पलायन कर दिए जाने के बाद हरकत में आई थी लेकिन पुलिस ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं।
 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि होटल जेनेक्स प्लाजा में विदेशी लड़कियों की उपस्थिति क्यों और कैसे रही और उनके साथ जो लड़के उपस्थित थे उसकी हकीकत क्या है इसे ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश उनके द्वारा दे दिया गया। एसपी ने कहा कि जांचोपरांत यदि होटल संचालक की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने के बाद उनके होटल के लाइसेंस भी जप्त कर लिए जाएंगे । जानकारी होगी पिछले दिनों उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि जनपद चंदौली के मिनी महानगर मुगलसराय में जेनेक्स प्लाजा होटल पर सीओ सदर के नेतृत्व में छापेमारी की जाएगी। यह खबर जंगल में आग की तरह होटल संचालक को लग गई और आनन-फानन में होटल के व्यवस्थापक ने विदेशों से आई लड़कियों को आनन-फानन में लग्जरी गाड़ियों से अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया। इसकी खबर  मीडिया को भी पहले लग गई थी इसलिए सारी घटना की जानकारी मिल गयी। यह एक घटना थी लेकिन कभी-कभी छोटी सी घटना बड़ी घटना की तरफ इशारा करती हैं । अब रहा सवाल यह की होटल में विदेशी लड़कियां कहां से आई और इन्हें कौन लाया इन का उद्देश्य क्या था इसकी जांच की जानी चाहिए। जांच इसलिए भी आवश्यक है कि वर्तमान समय में हो रही आतंकी गतिविधियों को मुख्य केंद्र विदेशी लड़कियों का देश के लड़कों को अपनी तरफ आकर्षित कर नई घटना को अंजाम देने का होता रहा हैं। कहीं यह उपस्थिति इस बात का धोतक तो नहीं वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि होटल को नेशनल लेवल का होटल बनाने के लिए इस तरह की हरकत जान बूझकर होटल संचालक द्वारा की जाती रही है लेकिन इस बार पहला मौका रहा जब इसकी खबर पुलिस प्रशासन को भी लग गई और जब वह छापेमारी की योजना बना रही थी सभी होटल संचालक ने आनन-फानन में इन विदेशी लड़कियों के टोली को लोगों के अनुसार लग्जरी गाड़ियों में अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया। अब सवाल यह उठता है की छापेमारी की जाने वाली थी तो इसकी भनक होटल संचालक को कैसे लगी लोगों का यहां तक कहना है की होटल संचालक मालिक भारतीय जनता पार्टी से तालुकात रखते हैं जिनका प्रदेश में शासन है और शासन के बल पर उन्होंने अपने होटल को बचा लिया । इसमें ना केवल पुलिस-प्रशासन बल्कि भाजपा के चंदौली जिले के नेतागण व कुछ इनके खास अखबार नवीस भी शामिल रहे। जिन्होंने कहीं ना कहीं से मदद की लोगों का यहां तक कहना है कि दबी जुबान जुबान से भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन से यह कहा कि संचालक भाजपा से तालुकात रखता है इसलिए यदि पकड़े गए तो भाजपा की किरकरी हो जाएगी। कुछ लोगो का यहां तक कहना है हाथी का दाँत दिखाने को और खाने का और होता। जनपद के कई होटल संचालकों के कार्य अलग-अलग होते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट