AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 19 जून 2017

टैक्स बार एसो. के निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ

फतेहपुर, शमशाद खान । टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हरिहरगंज स्थित होटल माया श्याम में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंच का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर चंद्र पुरवार ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला माडल बार के अध्यक्ष बाबू सिंह यादव रहे। इन्ही की देखरेख में रामनरेश साहू को अध्यक्ष, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश त्रिवेदी एवं मनोज कुमार सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, उमेश कुमार संयुक्त सचिव प्रवक्ता, विमल गुप्ता संयुक्त सचिव प्रकाशन, नितिन गुप्ता संयुक्त सचिव पुस्तकालय, अनुपम दीक्षित को आडीटर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वही सीनियर अधिवक्ता बलिराज उमराव ने अपने विचार रखे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, आलोक सिंह, रमेश उमराव, जितेन्द्र सिंह, राजेश भदौरिया, अमित रस्तोगी, सुनील श्रीवास्तव, मनीष दुबे, भोला मौर्या, अरविन्द अग्रहरि, अरविन्द निषाद, संदीप सिंह, प्रमोद विक्रम, अंकुश तिवारी, रजत सैनी, स्वतंत्र यादव, संजय श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट