फतेहपुर, शमशाद खान । 11 मार्च को लोकसभा उपचुनाव के लिए सम्पन्न होने वाले मतदान को लेकर आज पुलिस लाइन से एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने पुलिस कर्मियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाकर निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए रवाना किया।
फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस कर्मियों के दल को पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाकर रवाना किया। बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट गोरखपुर व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के इस्तीफे से रिक्त हुई इलाहाबाद के फूलपुर की लोकसभा सीट पर मतदान 11 मार्च को किया जाना है। दोनों ही सीटे भारतीय जनता पार्टी के पास होने व केन्द्र एवं प्रदेश मे बीजेपी सरकार होने के साथ इन सीटों पर सपा का बसपा के साथ गठबन्धन होने से स्थिति काफी संवेदनशील है ऐसे मे उक्त दोनो स्ीट के उपचुनाव मे अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाना है। जिसके लिए जनपद से भी पुलिस बल को आदर्श चुनाव आचार संहिता के पाठ पढ़ाने के साथ बलवा, दंगा की स्थिति को सम्भालने का प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया वहीं पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार के दबाव एवं प्रभाव के बिना निष्पक्ष ढंग से मतदान कराये जाने के संदेश के साथ पुलिस लाइन से रवाना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें