AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 6 मार्च 2018

छात्रनेता ने एसडीएम से मिल वार्ड की समस्यायें गिनायी

फतेहपुर, शमशाद खान । वार्ड की जन समस्याओं के निदान हेतु छात्रनेता एहसान खान ने मोहल्लेवासियों के साथ समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
मंगलवार को सदर तहसील समाधान दिवस पर छात्रनेता एहसान खान की अगुवाई मे वार्ड सं0 2 खलील नगर के निवासियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपकर अवगत कराया कि मोहल्ले मे जलभराव, खराब रोड़ की पैचिंग पाइप लाइन बिछाये जाने व पठान मोहल्ले मे मस्जिद के पास सड़क को ऊंची किये जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही। साथ ही छात्रनेता श्री खान ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि पूर्व के तहसील दिवस मे भी मोहल्ले की ज्वलंत समस्याओं हेतु मांग किया था लेकिन अब तक किसी भी समस्या का निदान नही हो सकता अब नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए हैं। इस अवसर पर अरसलान जाफरी एवं मोहल्लेवासी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट