AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 6 मार्च 2018

कैबिनेट मंत्री के विवादित बयान पर आक्रोशित सपाइयों ने भेजा राज्यपाल को ज्ञापन

फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी द्वारा चुनावी जनसभा के दौरान सपा एवं बसपा के शीर्ष नेताओं पर विवादित बयान दिये जाने को लेकर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
मंगलवार को समाजवादी मीड़िया प्रभारी परवेज आलम की अगुवाई मे पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन करते हुए 4 मार्च को इलाहाबाद की चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर दिये गये बयान की कड़ी शब्दों मे निन्दा करते हुए राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा जिसमे मीड़िया प्रभारी परवेज आलम ने मांग किया कि मंत्री के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये और सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगे जाने के लिये निर्देशित किया जाये। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अखिलेश मौर्या, यासिर सफीर, मो0 आजम, अंकित बागी, अब्दुल कादिर, राजेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल यादव, जितेन्द्र कुमार, मोईन फारूकी, अंकित जौहर, गुड्डू विश्वकर्मा, रावेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट