फतेहपुर, शमशाद खान । शहर में मास्टर प्लान लागू किये जाने को लेकर एक सप्ताह से प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अवैध अतिक्रमण अभियायान में सड़कों पर कब्जा कर बनाई गयी अवैध बिल्डिंगों की तोड़फोड़ अभियान बुधवार को भी जारी रहा। प्रशासन के इस रवैय्ये से जहाँ कब्जेदारों में रोष व्याप्त है वहीं कार्यवाही होने का भय भी है।जिला प्रशासन द्वारा मानक के अनुसार लगाये गए निशान के हिसाब से लोग अधिक नुक्सान से बचने के लिए स्वयं अपनी इमारतों को तोड़ रहें है वहीँ व्यपारियो में भी जिला प्रशासन के इस रुख से दहशत का माहौल व्याप्त है। मानकों की सही जानकारी और विकास प्लान का पता न होने से लोगो में सरकारी मशीनरी के प्रति जमकर रोष है। अतिक्रमण अभियान के तोड़फोड़ के कारण लोगो के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए है तो कुछ के साथ बेघर होने जैसी स्थिति आ चुकी है। कई जगह सरकारी मशीनरी ने अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो कई जगह मजदूरों के साथ लोग स्वयं अपने हाथों से अपना घर दूकान तोड़ते दिखे। जिला प्रशासन द्वारा अचानक चलाये गए चैतरफा अतिक्रमण अभियायान के कारण मजदूरों ने भी मनमाफिक रेट बढ़ा दिया जिससे समस्या और बढ़ गई वहीं निर्माण सामग्री के दाम भी बढ़ जाने ने लोगो को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार के साथ साथ आशियाना छिन जाने से दुख और सरकारी अफसरों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहाकि पुराने समय से मकान निर्मित है यदि अतिक्रमण हुआ है तो सरकारी एजेंसियों को नोटिस इत्यादि दिया जाना चाहिये था परन्तु अब अचानक बारिश के मौसम में उन लोगो की समस्याओं को प्रशासन द्वारा बढ़ा दिया गया है। वहीं अतिक्रमण अभियांन में लोगो को हो रही दिक्कत को देखते हुए सदर विधायक विक्रम सिंह ने जिलाधिकरी से मिलकर समीक्षा किये जाने का आग्रह किया जिस पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने तोड़फोड़ एवं मलवे के कारण आवागमन में हो रही दिक्कत को देखते हुए पांच दिनों के लिये अभियान को रोकने का निर्देश दिया। साथ ही लोगो को हो रही समस्याओं को देखते हुए डीएम ने उप जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी से व्यपारियो एवं कब्जेदारों संग बैठक कर आपसी सहमति से पुराने सरकारी मानक के इतर नए मानक तय किये जाने का निर्देश दिया साथ ही कहाकि उनका मकसद किसी को बेरोजगार या बेघर करना नही है बल्कि सरकारी सुविधाव को आम जन तक पहुचाना है। उन्होंने अतिक्रमण अभियायान में बेघर हुए लोगो को नए आशियाना दिए जाने का भरोसा दिया तो वहीं बेरोजगार हो रहे लोगो को भी रोजगार दिलाये जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद सदर विधायक विक्रम सिंह ने कहाकि प्रदेश सरकार मास्टर प्लान के तहत शहर को मॉडल सिटी बनाने के लिए प्रयासरत है।सरकारी अफसर व्यपारी और कब्जेदारों की बैठक कर किस सड़क से कितनी चैड़ाई लेना है तय किया जायेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट
-
बहुजन सेवा संघ ने अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण फूलदार और फलदार पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश बांदा, कृपाशंकर दुबे । रविवार ...
-
बिजनौर, संजय सक्सेना। कारगिल युद्ध विजय दिवस समारोह 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि आज हर देशवासी शौर्य और राष...
-
भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने बोर्ड उपाध्यक्ष को सौपा सीएम संबोधित ज्ञापन चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । घर के बाहर छप्पर के नीचे सगे भाईयों समेत सो रही बहन के ऊपर शनिवार की रात बूंदाबांदी के दौरान अचानक दीवार ढह जाने से ...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । सोमवार को शहर के पनी मोहल्ला शम्मी मार्केट में द लाइफ स्टाइल सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्र...
-
वर्ष २०१२ में घटना को दिया था अंजाम बिजनौर, नगीना, संजय सक्सेना । एक किशोरी को बहला फुसला कर उसका अपहरण करने के आरोप में दो भाईयों को न्याय...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । श्रद्धालुओं की श्रृद्धा एवं आस्था का प्रतीक बने शहर के सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर बाबा के मंदिर में सावन के पहले सोमवार म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । शासन से जारी किये गये कठोर नियमों की अवहेलना करते हुए जिले के तमाम स्थानों पर धडल्ले से छतों पर लगे मोबाइल टावर ठं...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयन्ती पर शहरवासियों ने उनके प्रतिमा पर माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के ...
-
(देवेश प्रताप सिंह राठौर) हमारे देश में सरकारी अस्पतालों की बहुत बड़ी दुर्दशा है सरकारी अस्पतालों में जाटों की मशीनें हैं कम जांच संख्...
फतेहपुर जिलाधिकारी नेताओं की तरह कार्य कर रहे हैं।रोज मानक बदलते हैं।इतना तो कोई नेता भी अपने बयान नहीँ बदलता जितना इन्होंने मानक बदले हैं। कार्य अच्छा है किंतु पूरी ईमानदारी नहीँ दिखती है।
जवाब देंहटाएंChowk ka todfod nhi karenge Dam sahab
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंPure Imandari se kam karne ki jarurat hai