AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

8 कैदियों को मिली आजादी

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - कानपुर की जेल में बंद 8 कैदियों को 15 अगस्त की सुबह रिहा कर दिया गया। 14 अगस्त की शाम को एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा आठ कैदियों को रिहा करवाने के लिए जुर्माना राशि का भुगतान कर दिया गया। जिला जेल कारागार से कैदियों के छूटने पर संस्था के अध्यक्ष नूरी शौकत ने बताया कि उन्हे पता चला कि काफी समय से कुछ बंदी जेल में बद थे, जिनकी रिहाई के लिए जुमार्ना राशि भरी जानी थी। संस्था द्वारा जुर्माना राशि का भुगतान कर आठ बंिदयो महोबा कोतवाली के तहत मलखपुरा के पुनीत चोरसिया, लखनऊ के तकिया निवासी इरफान, उन्नाव के मनोज यादव, फर्यक्षाबाद राजेपुर रामपुर के रोहित, बलरामपुर के नाजिम, कानपुर गोविंद नगर के देवेन्द्र, गोविंद नगर कच्ची बसती के करण, दबौली निवासी उमेश गुप्ता को रिहा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट