फतेहपुर, शमशाद खान । सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय मे मजदूरों के साथ हो रहे शोषण एवं भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने धरना प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर बिना भ्रष्टाचार के श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिये जाने की मांग किया।
शुक्रवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रान्तीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवाई मे कार्यकर्ताआंे ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनवाये जा रहे हैं लेकिन जनपद कार्यालय मे श्रमिकों को औपचारिकता के नाम पर शोषण व धन की मांग की जा रही है। साथ ही चिकित्सा सुविधा हेतु जो आवेदन किये गये थे उन पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है और कार्ड बनवाने के नाम पर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा गरीब श्रमिकों से धन की उगाही की जाती है। दिये गये ज्ञापन मे मांग किया कि शीघ्र ही श्रमिक कार्ड बनवाये जायें और किसी भी श्रमिक को बेवजह शोषण न किया जाये अन्यथा महासभा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा आन्दोलन करेगी। इस मौके पर स्वामी रामआसरे आर्य, नीलम देवी, सरस्वती देवी, रामगोपाल शुक्ला, बाबू तिवारी, सूरज शुक्ला, बब्बू मिश्र, मंजू देवी, करन सिंह पटेल, श्रीराम लोधी, अमर सिंह, माया देवी, सुमन सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें