AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

दरोगा ने ड्यूटी लगाने के नाम पर शोषण किये जाने का लगाया आरोप

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी विभागों की भ्रष्टाचार से मुक्त बनाये जाने को लेकर भले ही तरह तरह के जतन किये जा रहे हो लेकिन सबसे अनुशासित पुलिस विभाग के कानून के रखवाले ही भ्रष्टाचार का शिकार होने की शिकायत करें तो प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार के घिनोने खेल का अंदाजा लगाया जा सकता है। जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एचसीपी इंदुकान्त पाण्डेय ने डीजीपी आईजी इलाहाबाद परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजते हुए पुलिस लाइन में गणना मेजर समेत अन्य कर्मचारियों पर ड्यूटी लगाने के नाम पर शोषण व वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुए दोषियो के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एचसीपी इंदुपाल पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसम्पर्क केंद्र में पत्रकारों से पीड़ा जाहिर करते हुए पुलिस लाइन में तैनात गणना लिपिक उदय यादव व लालजी यादव पर ड्यूटी लगाये जाने के नाम पर पुलिस कर्मियों का उत्पीड़न करने के साथ साथ वसूली किये जाने का आरोप लगाया। साथ की बताया कि उक्त आरक्षी द्वारा नए सिपाहियों की गार्ड ड्यूटी के नाम पर तीन हजार रुपये वसूले जाते है जबकि बगैर अवकाश छोड़ने हेतु दो दिवसों के लिए तीन सौ रूपये तक वसूली की जा रही है वहीं अवकाश स्वीकृत के लिये शराब की बोतल तक की मांग की जाती है। उन्होंने पूर्व में अन्य सहकर्मियों जीवेंद्र तिवारी, आरक्षी विद्या सागर व महिला हेड कनिस्टेबिल मालती देवी के साथ भी उक्त आरक्षी द्वारा उत्पीड़न किये जाने की बात कही। वहीं इंदुकान्त पाण्डेय ने दो दिन के भीतर अपनी पोस्टिंग बदले जाने व उसी पद पर अन्य कर्मियो द्वारा पांच वर्ष से अधिक तैनाती पर सवाल उठाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी जो डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी उन्हें उपलब्ध नही कराई गई। उन्होंने डीजीपी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जाँच अभिसूचना विभाग या एंटी करप्शन से कराकर दोषियो को निलंबित या स्थानांतरित किये जाने की मांग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट