AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर डीएम को बच्चों ने खिलाई दवा

फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र मे जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाई बच्चों से कहा कि यह दवा खाने में टाफी की तरह है और कीड़ा मारने के लिये जहर है। प्रत्येक बच्चा भी एक पौधा रोपित करें। स्कूल प्रांगण में जिलाधिकारी द्वारा कदम का वृक्ष लगाया गया तथा शौचालय कांफी गंदा पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि इसकी तत्काल साफ सफाई करायी जायें और रनिंग वाटर रखाया जाये। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर प्रागंण में खराब हैण्डपम्प को ठीक कराये। उन्होने गूंगे, बहरे, अन्धे, दिव्यांग छात्र/छात्राओं के (एक्सीलरेटेडे लर्निंग कैम्प) का निरीक्षण किया। शिक्षको से कहा कि जो काम यह नही कर पा रहे है वह कार्य सिखाये जाये। बच्चों से कहा कि मेहनत से पढायी करें और आगे बढ़े तथा देश का नाम रोशन करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट