AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

प्यार मे बाधा बने पिता की हत्या का प्रयास करने वाली पुत्री समेत तीन गिरफ्तार

फतेहपुर, शमशाद खान । प्यार मे बाधा बने पिता को रास्ते से हटाने के लिए पुत्री ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रचने वाली कलयुगी पुत्री समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सनसनी खेज मामले का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया है। 
गुरूवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को चांदपुर थानाध्यक्ष कैलाश नाथ को सूचना मिली कि गंगापुर गांव के बाहर एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी और गला रेतकर फेंक दिया गया है जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था पर पड़े वृद्ध को तत्काल अमौली सीएचसी उपचार के लिए लाया गया जहां से हैलट अस्पताल कानपुर के लिए ले जाया गया। जिसके बाद इलाज के उपरान्त घायल व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू पाल पुत्र स्व0 रामौतार पाल निवासी हसनपुर थाना गाजीपुर बताया। पूंछतांछ मे घायल ने बताया कि मेरी हत्या मेरा लड़का सुनील तथा अजय पाल ग्राम बरौहा थाना ललौली का रहने वाला है और उसके मामा का लड़का ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया है और मेरी हत्या कराने की पूरी साजिश मेरी खुद की पुत्री सोनालिका की है। इसके बाद चांदपुर थाने मे उपरोक्त लोगों पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिसके बाद अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर चांदपुर थानाध्यक्ष कैलाश नाथ, उपनिरीक्षक विद्याराम यादव, कां. नियाजुल हक, प्रतीक यादव, आनन्द कुमारी ने ग्राम गंगापुर मोड़ के पास से हत्या की साजिश रचने वाली पुत्री सोनालिका व उसका भाई सुनील निवासी ग्राम हसनपुर थाना गाजीपुर के अलावा प्रेमी अजय पाल के मामा का लड़का राजेन्द्र पाल पुत्र देवराज पाल ग्राम कछपुरवा थाना गाजीपुर को गिरफ्तार कर घटना मे इस्तेमाल किये गये अवैध 12 बोर के तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों से जब पूंछतांछ की गयी तो पुत्री सोनालिका ने बताया कि उसके पिता उसके प्रेम सम्बन्ध मे बाधा बन रहे थे वह अजय पाल से शादी करना चाहती थी और मेरा प्रेमी मुझसे घर मिलने आया करता था किन्तु उसके पिता इस बात का विरोध करते थे इसलिए मैने अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए अपनी भाई व प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी जिसके तहत घटना को अंजाम दिया गया था वहीं एएसपी ने बताया कि पुत्र सुनील ने अपने पिता को कानपुर पैसा निकलाने का बहाना करके ले गया था तभी रास्ते मे ही तीनों लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट