AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

बन्दियों संग समाजसेवियो ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

फतेहपुर, शमशाद खान । मानव सेवा समिति एवं सँयुक्त सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष नीता सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओ द्वारा जिला कारगार पहुँच स्वतंन्त्रता दिवस के पावन पर्व को मनाया गया इस दौरान जेल परिसर में व्रक्षारोपन के साथ ही बन्दियों द्वारा देशभक्ति व तरह तरह के रंगा रंग कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। जिसे देख दर्शक देशभक्ति की भावना में डूब गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक ने संस्था द्वारा किये गए प्रयास व आजादी से जुडी स्मृतियो को साझा किये जाने की जमकर सराहना करते हुए कहाकि ऐसे कार्यकर्मो का आयोजन होते रहना चाहये जिससे जेल के बंदियों को दोबारा से मुख्य धारा से जोड़ने के साथ ही उनमें देशभक्ति की भावना जागृत किया जा सके। इस मौके पर मानसिक रोग विभाग से डा ललित,विजय लक्ष्मी साहू,उमा शरण गुप्ता,वन्दना द्धिवेदी, विजय शरण गुप्ता,सुमित द्धिवेदी मंजू मित्तल समेत बड़ी संख्या में  समाजसेवी व जेलकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट