AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

शौचालय की माँग को लेकर सौपा ज्ञापन

कानपुर देहात, शिवम् वर्मा - काशीपुर के ग्रामीणों ने अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया के माध्यम से SDM राम शिरोमणि से की शौचालय की मांग, तहसील व ब्लाक मैथा के काशीपुर के 4 दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने सुधीर सिंह भदौरिया के माध्यम से तहसील मैथा के SDM राम शिरोमणि से शौचालय दिये जाने की मांग की जहाँ शाशन की ओर से हर घर शौचालय दिये जा रहे है वहीँ काशीपुर के ग्रामीण अभी तक योजना लाभ लेने से वंचित रह गए है उन्होंने तहसील मैथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया के माध्यम से मुलाकात की और  सुधीर सिंह ने तहसील परिसर में  SDM मैथा राम शिरोमणि से शौचालय की मांग की SDM मैथा ने सभी को शौचालय दिये जाने का आश्वासन दिया और तुरंत BDO को पत्र लिखकर पात्र लोगो को शौचालय दिये जाने के लिए आदेशित किया और उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में प्रेषित करने को कहा  काशीपुर के कई लोगो ने अपने शपथपत्र के साथ पासबुक व आधार कार्ड सौपी जिसमे सोनी देवी पत्नी लालूराम , सोमवती पत्नी राकेश , प्रेमा देवी पत्नी मोहन लाल , रेखा पत्नी प्रकाश , देवकी पत्नी भगवानदीन , सरला पत्नी राजेश , आशा पत्नी पूतीलाल, राम बाबू पत्नी सुक्खा , बाबू सिंह ,रीना पत्नी ज्वाला , आदि लोगो ने शौचालय की मांग को लेकर गुहार लगाई इस मौके पर एड0 राम प्रताप, एड0 अनुराग , एड0 रविकान्त कमल , एड0 संजीव राज , आदि लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट