कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - जीवन अमूल्य है और हमें ही इसकी रक्षा करनी है यह बात समझाते हुए विकास मोर्चा द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जरीब चैकी चैराहे पर हेलमेट जागरूकता अभियान प्रदेश सचिव प्रेम शंकर शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पवन चैहान ने कहा कि लोगो को जीवन अनमोल का संदेश देकर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर हेलमेट पहनने के और अपने जीवन को बचाने के लिए फूल देकर आग्रह किया गया, क्योंकि एक व्यक्ति के पीछे उसका पूरा परिवार होता है। वाहन चालको ने भी वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विनोद शुक्ला, बीके सिंह, शरद भाटिया, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित पवार, रामजी श्रीवासत, रितिका भार्गव, राज कनौजिया, विशाल सोनी, अश्वनी पाल, नीरज कुमार, प्रेम प्रताप सिंह, विशाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें