कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - गुरूद्वारा सिंह सभा, हरजिंदर नगर समिति के लिए लगातार दूसरे वर्ष भी तपतेज सिंह चुने गये है। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों ने तपतेज सिंह सैनी को बधाई देकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में गुरू हरकृष्ण शिक्षा एवं कल्याण समिति के सभी सदस्यों द्वारा उन्हे बधाई दी गयी। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह सैनी ने बताया कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान तपतेज सिंह सैनी ने गुरूद्वारापरिसर के सौंदरीयकरण एवं उत्थान के लिए अनेको कार्य किए। सेके्रटेरी चरणजीत सैनी एवं अध्यक्ष हरमीत कौर ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले कार्यकला में आप पुनः निर्वाचित तपतेज सिंह अपने कार्यो से सेवा की नई ऊंचाईयां स्थापित करेगंे। कार्यक्रम में इग्जेक्युटिव डायरेक्टर डा0 कुमुद द्विवेदी, पीआरओ लतिन कोहली, अहसन नफीस आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें