AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

विश्वविधालय में मनाया गया पुस्तकालय दिवस

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  छत्रपति शाहू ही महाराज विश्वविधालय के पुस्ताकलय एवं सूचना विज्ञान विभाग में पुस्तकालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम पुस्ताकलय विज्ञान के जनक डा0 एसआर रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया।
          कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगणों, छात्र एवं छात्राओं ने डा0 रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डाला और पुस्तकालय के महत्व की जानकारी दी गयी। इस दौरान विभाग की प्रवक्ता श्रीमती दीपमाला निगम ने क्विज का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और अपने पुस्तकालय ज्ञापन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन एम0लिब0 की छात्रा कृितका गुप्ता ने किया। अंत में छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रमम में विभाग की प्रभारी डा0 अंशु यादव, प्रवक्ता स्मिता गुप्ता, एकता गुप्ता, विकास सक्सेना, वीके मिश्रा सहित विषय से सम्बन्धित छात्र-छात्राये मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट