कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व इस स्वतंत्रता के इस महापर्व के उत्साह में पूरा शहर डूब गया। जगह-जगह आयोजन शुरू हुई और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की भव्य तैयारिंया की जाती रही। इसी क्रम में हलीम मुस्लिम इंग्लिश सकूल में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के सिपाहियों को याद करने के लिए जरा याद करो कुर्बानी शीर्ष पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। स्कूल की छात्राओ ने देशभक्ति के गीत गाये और बताया कि 100 साल पहले अंग्रेशो के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए बंगाल के नवाब सिराजुददौला और टीपू सुल्तान ने मोर्चा खेाला था। दूसरी तरफ बहादुर शाह जफर ने अपने दो बेटों की कुर्बानी देने के बाद भी हिम्मत नही हारी और चट्टान की भांति अंग्रेजो के सामने खडे रहे। बिठूर के नाना राव पेशवा, झांसी की लक्ष्मीबाई और अवध की बेगम हजरत महल, तात्या टोपे, अजीम उल्लाह खान, मंगल पाण्डे, अजीजन बाई ने बहादुर शाह जफर को सहयोग देकर मजबूती प्रकार की ।इन वीर सपूतो ने देश के लिए कुर्बानी दी और आजादी की ऐसी मशाल जलाई जिसका नतीजा 15 अगस्त 1947 को मिला और लाखों शहीदो की कुर्बानियों को देने के बाद हमें आजादी प्राप्त हुई। कहा आज हमें प्रण करना है क अपने शहीदो की कुर्बानियों को हम हमेशा याद रखेंगे और देश को प्रगति व विकास के रास्ते पर ले जायेगे। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सबा खान कार्यवाहक प्रधानाचार्या ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रबन्धक कार्यवाहक मसूद हाािम के साथ अर्शी सिददीकी, शिफा नईम, आतिया, मन्तशा, आफिया, अबरार आदि छात्राये उपस्थित रहीं।
वहीं स्वरूप नगर स्थित आईएनआईएफडी की छात्राओं ने भी स्वतंत्रादिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें तिरंगा थीम पर पोस्टर मेकिंग, टेटू मेकिंग, नृत्य, गायन के साथ विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रीजनल डायरेक्टर विनय बहल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्वतत्रता दिवस की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 80 डिजाइनरो ने भाग लिया जो केसरिया, सफेद व हरे रंगो के परिधानो से सुसज्जित होकर संस्थान में आये थे। पूरे संस्थान को छात्र-छात्राओ ने नाना प्रकार के पोस्टरो, कृतिम पुष्पो, झालरो, गुब्बारो से सजाया, देशभक्ति के गीत गाये जो सभी के द्वारा प्रशंसनीय रहे। इसदौरान तीन प्रतियोगिताओं में सभी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में केपी मिश्र, नीतिका बहल, मो0 अकरम सिददीकी, विजय अरोडा, अनुरी, अंकिता, नीतिका शर्मा, विनीता, सरगम आदिउपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें