AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 13 अगस्त 2018

नेशनल मिशन फाॅरक्लीन गंगा के तहत गठित की गयी सेना की गंगा टास्क फोर्स का शुभारंभ किया

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - नमामि गंगे के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के लिए कल सोमवार को कानपुर नगर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी तथा गंगा सफाई मंत्री उमा भारती पहुंचे। साथ ही उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के अलावा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना व सांसद डा0 मुरली मनोहर जोशी भी पहुंचे। कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने केडीए स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में सीमक्षा की जिसमें कानपुर, इलाहाबाद, वाराणासी, यमुना, मुरादाबाद और गाजियाबाद के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय के स्पोर्टर्स ग्राउंड में पहुंचे जहां उन्होने जनसभा को संबोधित किया इसके साथ ही नमामि गंगे प्रोजेक्ट से बने घाटों का लोकार्पण भी किया। उन्होने नमामि गंगे के तहत हो रहे विकास कार्यो का निरक्षण किया। गंगा स्वच्छता में सहभागिता के लिए नेशनल मिशन फाॅरक्लीन गंगा के तहत गठित की गयी सेना की गंगा टास्क फोर्स का शुभारंभ किया और सेना की तैयारियों को भी परखा।
         सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कंेद्रीय जल संाधन मंत्री नितिन गडकरी नमामि गंगे परियोजना के कार्यो की समीक्षा करने कानपुर पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्विधालय में अनाये गये हैलीपैड उतरे। पहले सीएम पहुंचे उसके बाद नितिन गडकरी। शहर के सांसद डा0 मुरली मनोहर जोशी ने दोनो की अगवानी की। सीएसए पहुंचने के उपरोन्त सभा स्थल पर जाने से पहले दोनो सांसद के साथ वह नमामि गंगा परियोजना के तहत एशिया के सबसे बडे सीसामऊ नाले के डायवर्जन और टैपिंग के काम का निरीक्षण करने पहुंच गऐ। अधिकारियों ने सीएम और गडकरी को बताया कि यह नाला अक्टूबर तक पूरी तरह टैप हो जायेगा, इसके बाद गंगा का प्रदूषण काफी हद तक कम हो जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा स्वच्छता टास्क फोर्स का शुभारंभ किया। इस टास्क फोर्स में सेना के जवान शामिल किए गये है जो गंगा की स्वच्छता के लिए कार्य करेंगे। उनमें पडने वाला कचरा निकालेंगे साथ ही विभिन्न शहरों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक करेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री तथा जल संसाधन मंत्री सीएसए क लिए रवाना हो गये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट