AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 13 अगस्त 2018

सीएसऐ में किया घाटों का लोकार्पण

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - सीएसए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कानपुर एवं बिठूर के घाटों का लोकार्पण किया। जिन घाटों का लोकार्पण किया गया वह दस घाट जाजमऊ से भैरो घाट तक है, जबकि दस घाट बिल्हौर में बनाए गये है। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि हर हालत में समयावधि में कार्य पूरा कर लिया जाये। उन्होने कहा कि देश की जीवन दायिनी गंगा नदी को स्वच्छ तथा निर्मल बनाने का काम प्रदेश के साथ केंद्र की सरकार की प्राथमिकता में है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए और साफ कहा कि आगामी 15 दिसम्बर के बाद गंगा में कोई नाला नही गिरेगा और सूबे में कहीं से भी इस मामले में शिकायत मिली तो कोई भी दोषी छोडा नही जायेगा। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कुल कितने नाले टैप हो रहे है मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ली तथा कहा उन्हे बताया गया कि गंगा का जलस्तर बढ जाने के कारण वहां काम रूका पउा है। इस अवसरस पर औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा विधायिका नीलिमा कटियार भी मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट